आने वाले कुछ महीनों के भीतर एक दिन का नि शुल्क मंगल मिलन समारोह का आयोजन मीरा भायंदर में किया जाएगा ,जिसकी बतौर तैयारी ऑनलाइन व ऑफलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू है। इस सम्मेलन में देश-विदेश का कोई भी अविवाहित जैन प्रत्याशी स्वयं और महिला प्रत्याशी अपने अभिभावकों को साथ ला सकती है। सम्मेलन में 18 वर्ष या अधिक आयु वाली युवती और 21 वर्ष या अधिक वाले युवक ही प्रत्याशी हो सकेंगे।प्रत्याशी/अभिभावक फॉर्म को स्पष्ट भरें !अधूरे,काट छांट या अ स्पष्ट लिखे गए आवेदन पत्र को निरस्त करने का अधिकार परिचय सम्मेलन समिति के पास निर्विवाद रूप से सुरक्षित रहेगा !
बायोडाटा बुक में बायोडाटा प्रकाशित कराने का शुल्क 500/-प्रत्येक प्रकाशन के हिसाब से देना होगा। इसी प्रकार वेबसाइट में ऑनलाइन बायोडाटा बुक में बायोडाटा प्रकाशन का सिंगल टाइम 500/ देना होगा।प्रत्याशी का परिचय उपस्थिति के अनुरूप होगा।
कार्यक्रम की अन्य जानकारी www.jainstarmangalmilan.com पर उपलब्ध होगी।प्रत्याशी एवं उनके परिवार के बारे में विस्तृत जानकारी अपने सूत्रों से स्वयं ही प्राप्त करें इसके लिए संयोजक मंडल उत्तरदायी नहीं होंगे। अविवाहितों के लिए जन्म प्रमाण पत्र, विधवा/विधुर की स्थिति में मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं तलाकशुदा की स्थिति में कोर्ट का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है,अन्यथा आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
नोट: प्रत्याशियों के आवेदन-पत्र/ प्राप्त विवरण स्मारिका प्रकाशन के 6 माह तक सुरक्षित रहता है इसके बाद नष्ट कर दिया जाता है।