हमारे बारे में

हमारे बारे में

हमारे बारे में
भगवान महावीर का अनुयायी चाहे वो जैन समाज के किसी भी संप्रदाय या किसी भी राज्य -शहर- गांव से हो और जो विवाह योग्य है, तो वो जैन समाज युवक -युवती अगर चाहे तो जैन स्टार के फॉर्मेट में उपलब्ध आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन -ऑफ लाइन भर सकता है। जैन स्टार संचालित मंगल मिलन का कार्यालय A /103 शम्भू सदन, देवचंद नगर भायंदर वेस्ट ,ठाणे महाराष्ट्र में है।वेबसाइट का पता www.jainstarmangalmilan.com है। 
जैन स्टार संचालित मंगल मिलन के तहत साल में एक बार निशुल्क मंगल मिलन परिचय समारोह के साथ जैन स्टार फॉर्मेट में प्राप्त बायोडाटा के आधार पर मंगल मिलन बायोडाटा बुक ऑन लाइन -ऑफ लाइन प्रकाशित की जाएगी। फ्री रजिस्ट्रेशन सहित आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया (24 x 7) साल भर उपलब्ध रहेगी।
          बता दे ,कि इसके पहले का मंगल मिलन समारोह (21 अगस्त 2022 ) को हुआ,जिसमें 500 के करीब प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी,जिसमे सभी सम्प्रदाय के जैन युवक -युवतियों ने भाग लिया। इस साल होने जा रहे निशुल्क मंगल मिलन समारोह में हमारा लक्ष्य पहले आए आवेदन फॉर्म में से 500 अविवाहित आवेदनकर्ताओं को निःशुल्क मंगल मिलन कार्यक्रम में शामिल करने का है। साथ ही प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर मंगल मिलन बायोडाटा बुक ऑनलाइन वेबसाइट पर और ऑफ लाइन बायोडाटा बुक प्रिंट के रूप में प्रकाशित की जाएगी। जिनका अवलोकन प्रत्याशियों और उनके संग अन्य समाज के परिवार कर सकेंगे।
         निशुल्क मंगल मिलन आयोजन में सिर्फ अविवाहित प्रत्याशी ही शामिल हो सकते है, परंतु बायोडाटा -बुक ऑनलाइन या ऑफ लाइन में समाज के अविवाहित सहित विधवा-विधुर एवं तलाकशुदा प्रत्याशियों के बायोडाटा भी प्रकाशित किए जाएंगे। बायोडाटा बुक ऑनलाइन या ऑफलाइन हेतु पुरुष आवेदनकर्ता को डिजाइन ,डीटीपी और कुरिअर से भेजने का चार्ज के तौर पर 500/रुपये अदा करने होंगे, वहीं युवतियों के लिए सब कुछ निशुल्क है।

       हमारे साथ जुड़ने पर आपको अपने जीवनसाथी के चयन हेतु युवक-युवतियों के नाम, फोटो, उम्र, शिक्षा के विवरण के साथ उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि तथा पारिवारिक जिम्मेदारियों की जानकारी के साथ उनसे सम्पर्क हेतु उनका पता एवं टेलीफोन नं.बायोडाटा से प्राप्त होता है। कुल मिलाकर उद्देश्य यही की अधिकाधिक चॉइस को प्राप्त कर आप अपने अनुरूप अपने भावी जीवनसाथी का चयन कर जीवन पथ पर अग्रसर हो सकें।

दिनेश कोठारी,
(संपादक/ जैन स्टार)

About Us

भगवान महावीर के अनुयायी जैन समाज से किसी भी संप्रदाय या किसी भी राज्य -शहर- गांव से हो। कोई भी विवाह योग्य जैन समाज बंधु अगर चाहे तो जैन स्टार के फॉर्मेट में उपलब्ध आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन -ऑफ लाइन भर सकते है।

Our Contacts

Stats

Newsletter

Enter your email address here always to be updated. We promise not to spam!