मान्यवर ,
सादर जय जिनेंद्र और अभिवादन।
आप सभी को यह जानकारी देते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है,कि जैन स्टार संचालित वेबसाइट और उसके जरिए फ्री रजिस्ट्रेशन,ऑनलाइन बायोडाटा बुक वेबसाइट पर आपके समक्ष प्रस्तुत हैं।बता दें, कि जैन स्टार संचालित मंगल मिलन का उद्देश्य जैन समाज के अविवाहित युवक -युवतियों के विवाह में आ रही चॉइस नाम की अड़चने दूर हो और उन्हें अधिकाधिक जैन युवक -युवती के बायोडाटा प्राप्त हो और उससे वे समय लाभान्वित हो ।
आज के आधुनिक भागमभाग वाले युग में हमारा उद्देश्य जैन समाज के बच्चों का विवाह जैन समाज में ही हो। यह सच है, कि समय के अभाव और अत्यंत व्यस्तता की वजह से जैन परिवारों के अभिभावक अपने परिवार के विवाह योग्य बच्चों के लिए अच्छे और मनमुताबिक रिश्ते तलाश नहीं कर पाते हैं। इसका परिणाम यह होता है,कि बच्चों के विवाह योग्य आयु निकल जाती है और वे बड़ी उम्र तक या तो कुंवारे रह जाते हैं या फिर विवश होकर बेमेल या जैन समाज के बाहर भी विवाह कर लेते हैं। जिसके कारण शायद वे जैन संस्कृति से भी विमुख होने लगते हैं जो कि अत्यंत चिंतनीय है।
भले ही आजकल आधुनिक युग में इंटरनेट,वाटसअप,फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के जरिये जैन समाज भी एक दूसरे के संपर्क में रहता है।लेकिन अविवाहित बेटे-बेटियों के लिए जैन समाज में अच्छे रिश्ते खोजना बड़ी समस्या बना हुआ है।ऐसे में जैन समाज की इस समस्या को देखते हुए हमने एक वेबसाइट www.jainstarmangalmilan.com के जरिए 24x 7 फ्री रजिस्ट्रेशन,ऑन लाइन /ऑफ लाइन बायोडाटा बुक और साल में एक बार निशुल्क मंगल मिलन (जैन युवक-युवती सम्मेलन) निरंतर जारी रखने की शुरुआत करने का प्रयास किया है।इसके माध्यम से जैन परिवारों के ना सिर्फ विवाह योग्य अविवाहित युवकों और युवतियों का बल्कि तलाकशुदा,विधुर और विधवा सदस्यों के घर बसाने का प्रयास हो।
लेकिन जैन समाज के युवक युवतियां अपने ही जैन समाज में अपनी इच्छा अनुसार योग्य वर-वधु के नहीं मिलने पर अन्य समाज में प्रेम विवाह कर लेते हैं जो अल्पसंख्यक जैन समाज के लिए अत्यंत चिंता की बात है। शायद इसीलिए जैन समाज के युवक-युवतियां बाहर के समुदाय में विवाह नहीं करें,इसके लिए समाज के गणमान्य समाजजनों को चाहिए कि वे इस ओर प्रयास तेज करें और विवाह योग्य समाज के युवा युवतियों को अधिकाधिक चॉइस बायोडाटा के रूप में समाज में से ही उपलब्ध कराए जाएं।
इसी उद्देश्य के मद्देनजर जैन स्टार संचालित www.jainstarmangalmilan.com वेब साइट शुरू की है। जिसके माध्यम से हमने जैन समाज के विवाह योग्य युवक -युवतियों के फ्री रजिस्ट्रेशन,ऑनलाइन -ऑफलाइन बायोडाटा बुक और उन बायोडाटा के आधार पर साल में एक बार अविवाहित आवेदन कर्ताओं के लिए निशुल्क मंगल मिलन कार्यक्रम करने का निश्चय किया है,ताकि जैन समाज के बच्चों को अपने ही जैन समाज में से योग्य जीवन साथी की तलाश कर सकें।
जैन स्टार फॉर्मेट से प्राप्त आवेदन को आधार बनाकर वेबसाइट पर ऑनलाइन बायोडाटा बुक और प्रिंट के माध्यम से ऑफलाइन बायोडाटा बुक जिसमे अविवाहित युवकों और युवतियों सहित तलाकशुदा,विधुर और विधवा सदस्यों के बायोडाटा का समावेश वर्गीकरण लिए होगा।जैन समाज के विवाह योग्य युवतियां व युवक और उनके अभिभावकों से निवेदन है, कि वे मंगल मिलन में हिस्सा लेने के लिए विवाह योग्य साधर्मिक युवक -युवतियों के आवेदन फॉर्म भरे और भरवाए ।
धन्यवाद
दिनेश कोठारी
(जैन स्टार /संपादक