आवेदन के समय आवेदनकर्ता की उम्र रजिस्ट्रेशन के वक्त 18 वर्ष या अधिक आयु वाली युवती तथा 21 वर्ष या अधिक आयु वाले युवक ही कर सकते है। मंगल मिलन कार्यक्रम निशुल्क है,कार्यक्रम के दिन व स्थान की जानकारी व्हाट्सएप पर प्रत्याशी को व्यक्तिगत तौर पर दी जाएगी,अपने पंजीयन के साथ -साथ वेबसाइट में ऑनलाइन बायोडाटा का प्रकाशन कराना चाहे तो उसका सिंगल टाइम (जब तक संबंध न हो)शुल्क 500/- रुपया होगा। इसी तरह प्रिंटेड मंगल मिलन बायोडाटा बुक में एक बार बायोडाटा प्रकाशन करवाने का शुल्क 500 /है। शुल्क अदा करने वालों को ही मंगल मिलन ऑनलाइन -ऑफलाइन बायोडाटा बुक में जगह प्रदान की जाएगी और उसी के आधार या उसको आधार बनाकर निशुल्क मंगल मिलन कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।
युवती -प्रत्याशियों के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ऑफलाइन आवेदन हो या ऑनलाइन फॉर्म में सही जानकारी देते हुए जरूरी प्रमाण पत्र भी उपलब्ध/सलग्न करे। युवक प्रत्याशियों से अपेक्षा कि वे स्वयं और युवती आवेदन कर्ताओं के अभिभावकों से अपेक्षा की जाती है,कि कोई एक अभिभावक आयोजित कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहें,ताकि प्रत्याशियों के विवरण अन्य इच्छुक व्यक्तियों को दे -ले सके तथा अन्य व्यक्तियों से प्रत्याशी के परिचय के साथ-साथ वांछित जानकारी भी प्राप्त कर सकें।अधिक जानकारी के लिए कार्यालय पर संपर्क करें या 9221001250 /8591220097 या हमारी वेबसाइट www.jainstarmangalmilan.com पर क्लिक करें।
दिनेश कोठारी,
(संपादक/ जैन स्टार)