निर्देश

सभी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदनकर्ताओ से निवेदन है,कि वे तय मापदंड में अगर फिट बैठते है तो फिर ऑनलाइन बायोडाटा बुक,ऑफ लाइन बायोडाटा बुक एवं निःशुल्क मंगल मिलन परिचय सम्मेलन में अवश्य भाग ले। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बायोडाटा बुक में सभी आवेदन कर्ताओं का समावेश किया जाएगा।जबकी सम्मेलन में पहले आए 500 आवेदनकर्ता जो अविवाहित युवक -युवती की श्रेणी में है और जिनकी उम्र 35 या उससे कम है। इस मापदंड के अनुसार भाग लेने वाले युवक आवेदनकर्ता स्वयं अकेले पधारे और युवती के साथ एक अभिभावक की उपस्थित रहें।
            हमारी ओर से प्रकाशित मंगल मिलन ऑन -ऑफ लाइन बायोडाटा बुक का गहन अध्ययन करें एवं अपनी पसंद एवं प्राथमिकताओं के आधार पर चयनित प्रत्याशियों के अभिभावकों से स्वयं सम्पर्क करें। सम्मेलन में प्रत्याशियों द्वारा परिचय देते समय कृपया बातचीत न करे,शांति बनाये रखे जिससे परिचय देने वाले परिचय का श्रवण ध्यान से किया जा सके। प्रत्याशी तय क्रमानुसार स्वयं का परिचय दे तथा दूसरों का परिचय ध्यान से सुने,यदि आप किसी प्रत्याशी से संपर्क करने के इच्छुक है तो कार्यक्रम के बाद आप उनसे संपर्क करें।
            प्रत्याशियों को परिचय मिलन में अंकित क्रम संख्या के अनुसार ही आमंत्रित किया जायेगा।कृपया अपना क्रम आने का इंतजार करे।केवल प्रत्याशियों को ही परिचय हेतु आमंत्रित किया जाएगा,क्रमानुसार बुलाने के समय यदि प्रत्याशी किसी कारण से अनुपस्थित रहता है तो परिचय नहीं दिया जा सकता है तो फिर समय की उपलब्धता और सुविधानुसार ही उद्घोषक उनके परिचय के लिए आमंत्रित करेंगे।
            बायोडाटा में प्रकाशित प्रत्याशी-विवरण सत्यापन के संबंध में आपसे अपेक्षा की जाती है, कि संबंध तय करने से पूर्व दोनों पक्ष स्वयं अपने सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से एक-दूसरे की सम्पूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले. ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े। वितरण की सत्यता के लिए प्रत्याशी एवं अभिभावक व प्रेषक स्वयं ही पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे क्योंकि परिचय सम्मेलन मिलन पत्रिका स्मारिका में प्रदत्त जानकारियाँ अभिभावकों/प्रत्याशियों द्वारा दिए गए विवरण पर आधारित है। इसमें कानूनी या अन्य प्रकार की कोई भी जिम्मेदारी आयोजक मंडल की नहीं होगी।  हमारा भरसक प्रयास रहेगा,कि प्रकाशन सही व त्रुटि रहित हो। अशुद्धियों के लिए आयोजन समिति उत्तरदायी नहीं है,क्षमा प्रार्थी अवश्य है।
            हमारे प्रयासों को आपके उपयोग हेतु हमारी वेबसाइट www.jainstarmangalmilan.com का सतत अवलोकन कर लाभान्वित होवें |फ्री रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन -ऑफलाइन फॉर्म के जरिए पंजीकरण करते हुए उसके आधार पर प्रकाशित बायोडाटा बुक में अपना बायोडाटा शामिल कराएं।हमारा यह प्रयास सभी जैन युवक-युवती के लिए पूर्ण नि:स्वार्थ भाव से समाज के हित में किया जा रहा है,ताकि सुयोग्य वर-वधुओं का मेल-मिलाप हो सके।अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बायोडाटा बुक सहित हर साल एक नि शुल्क मंगल मिलन समारोह का आयोजन करने के लिए प्रयासरत है। जिसके पीछे की स्पष्ट सोच समाज सेवा के उद्देश्य को पूर्ण करने की दिशा में आगे बढ़ना है।

दिनेश कोठारी,
(संपादक/ जैन स्टार)

About Us

भगवान महावीर के अनुयायी जैन समाज से किसी भी संप्रदाय या किसी भी राज्य -शहर- गांव से हो। कोई भी विवाह योग्य जैन समाज बंधु अगर चाहे तो जैन स्टार के फॉर्मेट में उपलब्ध आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन -ऑफ लाइन भर सकते है।

Our Contacts

Stats

Newsletter

Enter your email address here always to be updated. We promise not to spam!